Pages

Wednesday, January 29, 2025

जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हों

बीरा गांव में आयोजित पीडीए जनपंचायत में बोले सपा विधायक

कमासिन, के एस दुबे । बुधवार को विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बीरा में पीडीए की जन चौपाल का आयोजन किया गया। कहा गया कि जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होना होगा। क्षेत्रीय सपा विधायक विशंभर सिंह यादव ने उपस्थित सभी लोगों से एकजुट होकर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसान छात्र युवा व्यापारी दलित अल्पसंख्यक विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकें। सिर्फ हवाहवाई सपने दिखाकर महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रहकर लोगों को गुमराह करने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है। धार्मिक

पीडीए जनचौपाल को संबोधित करते विधायक विशंभर यादव।

भावनाओं को भड़काकर भाईचारा को छिन्न भिन्न कर रही है किसाने की दुगनी आय का सब्जबाग दिखाया गया, लेकिन आज किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। धान और गेहूं में लागत अत्यधिक होने से तथा पैदावार कमजोर होने के कारण लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है। किसान माथा पीट रहा है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी कार्यकर्ता तन-मन से जुटकर संगठन को मजबूत बनाएं। इस दौरान धर्मराज प्रजापति, रजा हुसैन, छेदीलाल गुप्ता, मुकेश वर्मा, शिवाकांत प्रजापति, जमुना यादव पूर्व प्रधान सिकरी, गयाप्रसाद यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment