Pages

Friday, January 3, 2025

कारागार मंत्री ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढाढंस

निजी कार्यक्रम में आए मंत्री ने सवालों से किया किनारा

फतेहपुर, मो. शमशाद । वरिष्ठ अधिवक्ता समरथ सिंह की पत्नी स्व0 मनोरमा सिंह के निधन की सूचना मिलने पर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए शोकाकुल परिवार को ढाढंस बंधाया। इस दौरान पत्रकारों के किए गए सवालों पर मंत्री ने कहा कि वह कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। ऐसे में राजनैतिक चर्चा करना ठीक नहीं है। बताते चलें कि वरिष्ठ अधिवक्ता समरथ सिंह एडवोकेट की पत्नी मनोरमा सिंह का निधन हो गया था। निधन के बाद शुक्रवार को 13 वीं संस्कार का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता की ओर से किया गया। तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आए कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने

निजी कार्यक्रम में शिरकत करते कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान।

शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। पत्रकारों के सवालों पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। राजनैतिक चर्चा करना उचित नहीं है। उन्होने कहा कि इस परिवार से उनके बेहद पुराने संबंध व लगाव है। इसलिए वह कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री अपने काफिले के साथ वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालता सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र शुक्ला, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे, महामंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगनायक सिंह यादव, आकाश साहू, मो. जैद समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment