जैविक खेती के लिए करेंगे प्रोत्साहन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता का चित्रकूट आगमन पर डाक बंगले में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेताओं व जनपदवासियों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। श्याम बिहारी गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के चहुंमुखी विकास की सराहना की। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है व आध्यात्मिक प्रचार-प्रसार ने भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दी है। आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गौमूत्र और गोबर से जीवा खाद का निर्माण किया जा रहा है, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। लोढ़वारा गांव के पास जीवा खाद निर्माण की शुरुआत की और इसे पूरे जनपद में लागू करने
श्याम बिहारी गुप्ता का स्वागत करते भाजपा किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी रामसागर चतुर्वेदी |
की योजना की जानकारी दी। गुप्ता ने कहा कि यह पहल किसानों को जहरमुक्त खाद्य उत्पादन में सहायता करेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र की सड़क, बिजली, जल निकासी और अन्ना गोवंश की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। गुप्ता ने इन समस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा कि अन्ना गोवंश के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी रामसागर चतुर्वेदी, सभासद शंकर यादव, वरिष्ठ पत्रकार रतन पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment