राज्य महिला आयोग की सदस्य ने विभागों का किया निरीक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने जनपद प्रवास के दौरान जनसुनवाई व भृमण सम्बंधित कार्या की जानकारी देते हुए सर्किट हाउस (डाक बंगला) में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों के जनपद प्रवास के दौरान उनके समक्ष आये 12 मामलों में दो का मौके पर निस्तारित किया गया जबकि बाकी के मामलों को संबंधित विभागों के समक्ष भेजकर जल्द निस्तारित कराये जायेंगे। जनपद में पिछले तीन माह में आयोग के समक्ष 80 मामले सामने आये। उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों, आश्रम पद्धति के विद्यालयों, जिला अस्पताल समेत अन्य विभागों में महिलाओं से संबंधित डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। बताया कि महिलाओं की शिकायतों
पत्रकारों से बातचीत करतीं राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति। |
में पुलिस विभाग, घरेलू हिंसा जैसे प्रमुख मामले सामने आये हैं। आयोग द्वारा मामले का त्वरित निस्तारण कराये जाने के साथ ही उन्हें विधिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है। बताया कि समस्याओं की दशा में महिलाएं आयोग से सम्पर्क कर सकती हैं। बताया कि राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए प्रदेश में 25 सदस्यों द्वारा जनपद के सभी 75 जनपदों में प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को तहसील स्तर ब्लाकों या जिला मुख्यलय में जनसुनवाई के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है। बताया कि महिलाएं समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य महिला आयोग के व्हाट्सएप नंबर 6306511708 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है।
No comments:
Post a Comment