Pages

Friday, January 3, 2025

समारोह आयोजित कर वरिष्ठ कर्मचारी को दी गई विदाई

जनपद न्यायालय कान्फ्रेंस हाल में आयोजित हुआ समारोह

जिला जज ने अंग वस्त्र और रामचरित मानस भेंट किया

बांदा, के एस दुबे । दीवानी न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ कर्मचारी राजाशंकर पाण्डेय को कान्फ्रेंस हाल में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस दौरान तृतीय श्रेणी कर्मचारी, आशुलिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण शामिल हुए। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला जज डॉ. बब्बू सारंग मौजूद रहे। जिला जज ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को अंगवस्त्र, रामचरितमानस भेंट करते हुए उनके देयक चेक दिए। प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र कुमार द्वारा समारोह को सम्बोधित किया। मुन्नीलाल वर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर सम्मान किया। दीवानी न्यायालय के अध्यक्ष तुलसीदास व रोआब आलम ने भी मुख्य अतिथि जिला जज का माल्यार्पण किया। अपर जिला जज गुणेन्द्र प्रकाश ने आहरण एवं वितरण अधिकारी होने के

विदाई समारोह में मौजूद सेवानिवृत्त कर्मी व न्यायिक अधिकारी।

नाते सभी देयक, पेंशन आदि अविलम्ब तैयार कर भुगतान किये जाने की घोषणा की गई। राजाशंकर पाण्डेय के पीठासीन अधिकारी चन्द्रपाल, अपर जिला जज द्वारा उनके निष्ठापूर्वक व समर्पण भावना से कार्य करने की तारीफ की। हेमन्त कुमार कुशवाहा अपर जिला जज व बीडी गुप्ता सीजेएम ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभा को सम्बोधित किया। सभा के अन्त में जिला जज डाॅ. बब्बू सारंग ने सभा सम्बोधित किया। सभा में राजाशंकर पाण्डेय चौकीदार के बारे में बताया गया कि चौकीदारी का कार्य बहुत कठिन व दुर्गम होता है। विदाई समारोह में समस्त न्यायिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार जैन, जितेन्द्र कुमार, तुलसीदास, अखिलेश प्रकाश, आशीष कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, शिवम आर्या व सौमित्र श्रीवास्तव, तमाम कर्मचारीगण मौजूद रहे। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के महासचिव रोआब आलम ने समस्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व बाहर से आये आगंतुकों व मीडिया बन्धुओं सभी का आभार व्यक्त किया गया।


No comments:

Post a Comment