Pages

Wednesday, January 8, 2025

पुलिस कार्यालय में किन्नरों का हंगामा, पीड़ित के साथ मारपीट

चित्रकूट के परसौंजा गांव निवासी शिवाकांत माता-पिता के साथ पुलिस कार्यालय आया था

15 से 20 मिनट तक किन्नरों ने किया अभद्र हंगामा, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

बांदा, के एस दुबे । मारपीट और प्रताड़ित करते हुए जबरन किन्नर बनाया गया युवक अपने माता-पिता के साथ एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचा। इसी दौरान आरोपी किन्नर गुट भी बुधवार की दोपहर वहां पहुंच गया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पीड़ित युवक को आरोपी किन्नर गुट ने पुलिस कार्यालय में ही लात-घूसों से पीट दिया। हालांकि बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। किन्नरों के अभद्र हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

एसपी कार्यालय शिकायत करने आया पीड़ित शिवाकांत व उसके परिजन।

गौरतलब हो कि जनपद चित्रकूट के थाना पहाड़ी अंतर्गत निवासी परसौंजा की शांती देवी पत्नी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसके 17 वर्षीय पुत्र शिवाकांत को अतर्रा में कुछ किन्नर गैंग के सदस्यों ने जबरन पकड़कर 25 अप्रैल 2024 को रात में स्टेशन के पास से ले गए थे। लगातार यातनाएं देते रहे और अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। किसी चिकित्सक से उसका आपरेशन करवाया और लिंग परिवर्तन करा दिया। इसके साथ ही नशीली दवाएं और हार्मोन चेंज करने की दवाएं लगातार ओवरडोज देते रहे। पीड़ित शिवाकांत के माता-पिता ने बताया कि धीरू उर्फ कटरीना निवासी अतर्रा ने उसके बेटे को अगवा किया और लिंग परिवर्तन कराया। वही गैंग का सरगना है। बताया कि बेटे शिवाकांत को जब सड़न पैदा हो गई तो आरोपी छोड़कर भाग गए। लगभग 70 हजार रुपये लगाकर उपचार कराया, तब कहीं जाकर शिवाकांत की हात में सुधार हो सका। शांती देवी ने आरोप लगाया कि यह गैंग बहुत से लड़कों को मारपीट कर किन्नर बनाने का गोरखधंधा कर रहे हैं। जबरन वसूली कराई जाती है। अब गुंडों को लगाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

बुधवार को शांती देवी अपने पति अजय कुमार और बेटे शिवाकांत के साथ पुलिस कार्यालय आई थी। दोपहर तकरीबन तीन और चार बजे के बीच आरोपी किन्नर गुट वहां पहुंच गया और अभद्रता करने लगा। इसी दौरान दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान ही आरोपी किन्नर गुट के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और शिवाकांत के साथ लात-घूंसे मारपीट कर अभद्रता की। तकरीबन 15 से 20 मिनट तक किन्नर गुट का हंगामा पुलिस कार्यालय में चलता रहा। बाद में वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। इधर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि पुलिस कार्यालय में हंगामा गलत है, उन्होंने कहा कि हंगामा और मारपीट करने वाले किन्नरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पूरे मामले की गंभीरता से जांच होगी। अतर्रा थाना पुलिस को भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।


No comments:

Post a Comment