Pages

Thursday, January 16, 2025

निदेशक प्रसार ने किया कृषि विज्ञान केन्द्रों का दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में वि.वि.के निदेशक प्रसार डॉक्टर आर.के.यादव एवं उनकी टीम द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र रायबरेली प्रथम एवं द्वितीय का दौरा किया गया।निदेशक प्रसार डॉक्टर आर.के.यादव ने केन्द्रों पर उपस्थित वैज्ञानिक एवं प्रभारी से कहा कि उपस्थित सभी इकाइयों को सुद्रण रखें। जिससे किसानो को उनकी आवश्यकतानुसार प्रयोगात्मक तरीके से प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने केंद्र पर संरक्षित खेती के अंतर्गत टमाटर, मिर्च, बैंगन तथा स्ट्रॉबेरी की तकनीकी को देखा। डॉ. यादव एवं विश्वविद्यालय आरकेवीवाई परियोजना


के नोडल अधिकारी डॉ.वी.के.कनौजिया द्वारा आरकेवीवाई योजना अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्य का अवलोकन कर केंद्र के प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।केंद्र के प्रभारी डॉ.आर.पी.एन.सिंह ने अतिथियों को केंद्र द्वारा किसानों के हितों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव एवं उनकी टीम ने केंद्र पर स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों नाडेप कंपोस्ट इकाई, वर्मी कंपोस्ट, औषधि वाटिका, अजोला उत्पादन इकाई, नेपियर हरा चारा इकाई, सगंधीय एवं औषधीय आदि का अवलोकन किया। इस अवसर केंद्र के सभी वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment