Pages

Friday, January 3, 2025

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अगूवाई में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य सरधुवा पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सरधुवाआशुतोष तिवारी के मार्गदर्शन में दारोगा चन्द्रमणि पाण्डेय व उनकी टीम ने 03 जनवरी को ग्राम सुरसेन निवासी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में तरुण मिश्रा (पुत्र रामनरेश मिश्रा),संजय मिश्रा (पुत्र ललित मिश्रा) व रमाकान्त मिश्रा (पुत्र अशोक कुमार मिश्रा) शामिल हैं। इन अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315

 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त ।

बोर वपांच जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। अभियुक्तों को कमासिन की तरफ बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के सामने मुख्य मार्ग के बीच से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सरधुवा में उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। इस मौके पर दारोगा चन्द्रमणि पाण्डेय,यू.टी. नीतेश यादव, सिपाही महेन्द्र कुमार,धर्मेन्द्र कुमार व अतुल मिश्रा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment