फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार शुक्रवार को भी टीबी जागरूकता अधिवक्ता बन्धुओं के मध्य रामकिंकर मेमोरियल हॉल में चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन आशीष गौड़ ने किया। डॉ अनुराग द्वारा सभी अधिवक्ता बन्धुओं को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं, टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है, टीबी के मुख्य लक्षण दो हफ्ते से लगातार खांसी, रात में पसीना, मुंह से खून, सीने में दर्द, सांस लेने में
अधिवक्ताओं को शपथ दिलाते रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा0 अनुराग श्रीवास्तव। |
तकलीफ, वजन कम होना, भूख न लगना, थकान, गर्दन में गांठे इत्यादि होते हैं जिनके ऐसे लक्षण हैं उन्हें जिला अस्पताल में दिखाकर जांच अवश्य कराएं। साथ ही यह भी बताया कि टीबी से साठ साल से अधिक उम्र वाले लोग, कुपोषित लोग, डायबिटीज रोगी, धूम्रपान व नशा करने वाले, इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगी के साथ रहने वाले, एचआईवी ग्रसित व मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग ग्रसित होने की सम्भावना अधिक रहती है। साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए अधिवक्ता बन्धुओं को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया। अंत में डॉ अनुराग द्वारा सभी अधिवक्ताओं को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई। सभी अधिवक्ता टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार गौड़, बुद्धप्रकाश सिंह, श्यामबाबू गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, अजीत सिंह राठौर, अशोक शुक्ल, राजेश मोहन शुक्ल, धर्मेंद्र मिश्र, गणेश तिवारी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, एसपी सिंह, विवेक दुबे, धनन्जय सिंह गौतम, रमेश सिंह भदौरिया, ललित मिश्र, अखिलेंद्र प्रताप सिंह, कमरुद्दीन, मोहम्मद आसिफ, अनुपम सिंह सहित प्रमुख सहयोगी संजय श्रीवास्तव सलाहकार, चौतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment