युवा विकास समिति ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में संचालित हो रहे अवैध ईंट भट्ठे व कोयला भट्ठियों से हवा में फैल रहे जहर के बाबत युवा विकास समिति ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को शिकायती पत्र खिलकर इनके संचालन पर रोक लगाए जाने के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम को निर्देशित किए जाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में युवा विकास समिति ने अवगत कराया कि जिले में संचालित ईंट भट्ठो की संख्या कुल 490 है जिसमें 214 भट्ठो का लाइसेंस प्रदूषण बोर्ड द्वारा नहीं लिया गया है। 63 कोयला भट्टी का लाइसेंस जनपद में प्राप्त है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि बहुआ क्षेत्र के चारों ओर अवैध ईंट भट्टों का कारोबार जोरों पर है। ईंट भट्ठा संचालक शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना लाइसेंस
ईंट भट्ठे की चिमनी से उठता धुंआ। |
के कई ईंट भट्टे संचालित हो रहे हैं। ईंट भट्ठों के संचालक मोटी रकम कमाई कर रहे हैं। इससे शासन प्रशासन को लाखों रुपये की राजस्व क्षति हो रही है। जिले में ईट भट्टे के कारोबार करने की होड़ मची हुई है। जबकि शासन के निर्देशानुसार ईंट भट्टे लगाने के लिए बाकायदा शासन से अनुमति की आवश्यकता है मगर अनुमति नहीं ली जाती। ईट भट्टों में लकड़ी और कंडे का उपयोग न कर चिमनी और कोयले से इन्हें पकाया जाता है। दर्जनों ईट भट्टे नियम विरूद्ध संचालित हो रहे हैं। जिला प्रशासन की नाक के नीचे अवैध ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है और राजस्व और खनिज विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि उनकी मिलीभगत से अवैध ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं। प्रदूषण बोर्ड द्वारा पत्र जारी करके तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी को अवैध ईंट भट्टों पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया जाए।
No comments:
Post a Comment