Pages

Wednesday, January 8, 2025

वृद्धाआश्रम का आकस्मिक निरीक्षण, आवश्यक सुधारों के निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित मॉनीटरिंग कमेटी ने वृद्धाआश्रम विनायकपुर कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की अध्यक्षता अनुराग कुरील प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चित्रकूट ने की, अन्य सदस्यगण में श्रीमती रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, श्रीमती नीलू मैनवाल सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सचिन कुमार दीक्षित सिविल जज (सी०डि०) में थे।

वृद्धाआश्रम का निरीक्षण करते अधिकारीगण

निरीक्षण में वृद्धाआश्रम में 60 वृद्ध नागरिकों को देखा गया। समिति ने वृद्धों से मुलाकात की व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। अधिकतर वृद्धों ने कानों से सुनाई न देने व आंखों के लिए चश्मा न होने की शिकायत की।साथ ही ठंड के मौसम में कंबल व रजाई की पर्याप्त आपूर्ति की कमी की ओर समिति का ध्यान आकर्षित किया गया। समिति ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्धों के लिए ठंड से बचाव कोु अलाव व हीटर की व्यवस्था करें। समिति ने वृद्धाआश्रम के पाकशाला का निरीक्षण किया, जहाँ गुणवत्ता के हिसाब से आवश्यक सामग्री की कमी पाई गई। पाकशाला के केयर टेकर को निर्देश दिया गया कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में सुधार करें। निरीक्षण में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा व जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment