ग्रामीणों ने एडीएम न्यायिक को सौंपा मांग पत्र
फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम कल्यानपुर कसार में चकबंदी रोके जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक/चकबंदी अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा दिए गए मांग पत्र में बताया कि वह सभी ग्राम सभा रसूलपुर भण्डारा के निवासी हैं। उनकी भूमि राजस्व ग्राम कल्यानपुर कसार में है। छोटे-छोटे काश्तकार हैं और उसी से मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं जबकि उनके राजस्व ग्राम कल्यानपुर कसार में पूर्व में 1973 से 1975 तक चकबंदी हुई थी और उस पूर्व की चकबंदी में निर्धारित चकरोड, नाली, खलिहान, पशुचर, नवजात शिशुओं के दफनाने का स्थान व देवी देवताओं से संबंधित तालाब हड़ावर व होलिका दहन का स्थान है। ऐसी परिस्थिति में चकबंदी
एडीएम न्यायिक को मांग पत्र सौंपते ग्रामीण। |
की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि पुनः चकबंदी होगी तो उनकी अपूर्णनीय क्षति होगी। ऐसी दशा में शांति भंग होने की भी संभावना है। ग्रामीणों ने मांग किया कि किसी राजपत्रित अधिकारी व तहसीलदार खागा से मामले की जांच कराकर राजस्व ग्राम कल्यानपुर कसार की चकबंदी को रोकने का आदेश दिया जाए। इस मौके पर शिव सिंह, रामनाथ, राजकुमार, खुन्नूलाल, मोतीलाल, रमेश उर्फ राम आसरे, तेज सिंह, राम सिंह, शिव प्रसाद, रामपती, होरीलाल, राजनरायन, शानू, शरीफ अहमद, नबी अहमद, प्रमोद भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment