Pages

Thursday, January 2, 2025

पुलिस ने अवैध शराब में दो लोगों को किया गिरफ्तार

25 क्वार्टर व पांच लीटर महुआ शराब दबोचा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण/बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से 25 क्वार्टर व पांच लीटर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया। गुरुवार को राजापुर थाने के दरोगा कन्हैया बख्श सिंह ने सिपाही चन्दन व सिपाही शाकिर अली के साथ पिन्टू निषाद

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

पुत्र बाबूलाल बराछी मऊ के कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया। इसी क्रम में मानिकपुर थाने के दरोगा कुंवर प्रखर सिंह ने सिपाही अजीजुद्दीन व धीरेन्द्र के साथ शंकरदयाल पुत्र मोहन कोटा कंदैला मानिकपुर के कब्जे से पांच लीटर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ थाना मानिकपुर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


No comments:

Post a Comment