चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में आवासित किशोरों ने केक काटकर नव वर्ष-2025 का स्वागत किया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश विकास कुमार-प्रथम, एडीजे, एससी/एसटी राममणि पाठक, एडीजे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीलू मैनवाल, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड सुश्री अंजलिका
नववर्ष मनाते किशोर। |
प्रियदर्शिनी ने किशोरों को नये वर्ष की शुभकामनाये दी। नये वर्ष में शिक्षण-प्रशिक्षण से अच्छे कार्य किये जाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिवशंकर त्रिपाठी, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, गौरभ सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी, संस्था प्रभारी वीरसिंह, श्रीमती अंजना पोरवाल, विवधि सहपरिवीक्षा अधिकारी, अर्जुन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, दीपक शर्मा, परामर्शदाता, संस्था में आवासित किशोर व स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment