Pages

Sunday, January 5, 2025

रैपुरा थाने का निरीक्षण कर एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को थाना रैपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यावस्थाओं का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रविवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में थाना रैपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई देखी। साथ ही थाना कार्यालय में रजिस्टरों के उचित रख-रखाव, बंदीगृह, सीसीटीएनएस कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, नवनिर्मित भवन व अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने


प्रभारी निरीक्षक को परिसर के अन्दर रखे कण्डम सामान को व्यवस्थित रखवाकर साफ-सफाई कराने एवं महाकुंभ प्रयागराज के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलवाने, रास्ते से अतिक्रमण हटवाने व रोड पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़े न करने सम्बधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment