Pages

Monday, January 6, 2025

कड़ाके की ठंड में विधायक ने वितरित किए कंबल

गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल मिलने से मिली राहत 

नरैनी, के एस दुबे । कड़ाके की ठंड से परेशान गरीब और असहाय लोगों को नरैनी विधायक ओममिण वर्मा ने कंबलों का वितरण किया। विधायक ने कहा कि कोई भी गरीब ठंड की चपेट में आकर बीमार न हो, इसके लिए गर्म कंबलों का वितरण किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर और भी कंबल मंगवाकर वितरित किए जाएंगे। तहसील सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर विधायक ओममणी वर्मा ने लगभग एक सैकड़ा असहाय और जरूरत मंद बुजुर्गों को कंबल बांटे।विधायक ने कहा डबल इंजन सरकार की मंशानुरूप समाज के अंतिम व्यक्तियों के उदय हेतु योजनाओं का संचालन कर रही हैं। आपदा एवं राहत विभाग द्वारा आवंटित राजस्व विभाग के लगभग एक सैकड़ा कंबल क्षेत्रीय विधायक ओम मणी वर्मा के नेतृत्व में गरीब असहायों को कंबल बांटे गए हैं।

नरैनी तहसील सभागार में कंबल लिए खड़े लोग।

विधायक ने बताया कि सरकार समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों को रोटी, कपड़ा, मकान सहित उनके स्वावलंबन हेतु लगातार कार्य कर रही है । कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षकों को प्रत्येक गांव में कंबल वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है सभी असहाय और जरूरत मंद बुजुर्गों और वंचितों को पारदर्शी तरीके से कंबल बांटे जा रहे हैं । बताया कि सभी हल्का लेखपालों द्वारा पात्र लोगों का जियो टैग करके कंबल वितरण किया जा रहा है । कार्यक्रम में तहसीलदार संतोष कुमार , नायब तहसीलदार यशपाल यादव एवं हेमंत पटेल , सदर लेखपाल लालमन सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय , विधायक प्रतिनिधि राकेश दीक्षित, सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment