Pages

Friday, January 24, 2025

एमनेस्टी स्कीम पर व्यापारियों को किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । राज्य कर कार्यालय में शुक्रवार को व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शासन के एमनेस्टी स्कीम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु जागरूक करते हुए चर्चा की गई। ज्ञातव्य है कि वित्तीय वर्ष 17-18, 18-19, 19-20 में धारा 73 में पारित आदेश के क्रम में यदि व्यापारीगण द्वारा 31 मार्च के पूर्व निर्धारित की राशि का भुगतान कर दिया जाता है तो ब्याज एवं पेनाल्टी माफ कर दी जायेगी। इस हेतु कर जमा करके व्यापारी द्वारा

बैठक में व्यापारियों को जागरूक करते उपायुक्त राज्य कर।

ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त बैठक में समाधान योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त राज्य कर अशोक कुमार, सहायक आयुक्त संतोष कुमार सिंह, व्यापार संगठन के प्रतिनिधि किशन मेहरोत्रा, संजय गुप्ता, अनिल वर्मा, अभिनव यादव, रवि दुबे इत्यादि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment