चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस विभाग में सेवाएं पूर्ण कर चुके अधिकारियों व कर्मचारियों को शुक्रवार को पुलिस कार्यालय के राघव प्रेक्षागार में एक गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी अरुण कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में एफएसएसओ सतीश कुमार, दारोगा सुरेंद्र कुमार, दारोगा (लिपिक) कमलेश सिंह, दारोगा राजेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, सिपाही राम आसरे यादव व संदेश वाहक (रेडियो शाखा) जय प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया। एसपी ने उन्हें माला पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर
सेवानिवृत्त अधिकारियों को विदाई देते एसपी |
सम्मानित किया। समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों के सेवा योगदान की सराहना की गई। वहीं एसपी ने अच्छे स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्त कर्मियों से स्वास्थ्य का ध्यान रखने व नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, वाचक राजीव कुमार सिंह, प्रधान लिपिक अनिल मोहन शुक्ला, पीआरओ प्रदीप पाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment