Pages

Tuesday, January 21, 2025

जुए के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

1550 रूपये बरामद

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के निर्देश में कोतवाल मानिकपुर टीम ने आरोपी अमरनाथ पुत्र बुद्धिलाल, संजय पुत्र राजबहादुर, सलोन पुत्र राधेश्याम निवासी मऊगुरदरी ऊचांडीह थाना मानिकपुर चित्रकूट को ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगा जुआ खेलते गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से मालफड़

 पुलिस गिरफ्त में जुआरी

1220 रुपये, 52 ताश के पत्ते एवं तलाशी से 330 रुपये बरामद किए। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल दुर्ग विजय सिंह, एस आई अजय बहादुर सिंह, सिपाही दीपक, अजीजउद्दीन, चालक लोकेन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment