Pages

Thursday, January 9, 2025

झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर पिकअप व ट्रक में भीषण टक्कर, दो लोग घायल

मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । गुरुवार सुबह झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर पंचायत मऊ के अहिरी नदी मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण पिकअप व ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक धनंजय (29 वर्ष) निवासी मुबारकपुर चंदौली व सोनू यादव (25 वर्ष) निवासी घाटमपुर मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही

 भीषण टक्कर से क्षतिग्रस्त पिकअप

मऊ पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह लगभग 6-7 बजे की है, जब घना कोहरा होने से कर्वी की ओर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई।  लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी इस पुलिया पर ऊंचे लघु सेतु के निर्माण की मांग की है जिससे हादसों को रोका जा सके।


 


No comments:

Post a Comment