फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हुए बालक की खागा कोतवाली पुलिस ने मात्र बारह घंटे के भीतर बरामदगी करते हुए बच्चा चोर गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि गुरूवार को खागा कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत छह वर्षीय बालक घर के सामाने खेलते खेलते अचानक गायब हो गया था। तहरीरी सूचना के आधार पर थाने पर मु0अ0सं0 32/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक खागा हेमन्त कुमार मिश्रा को टीमे गठित
पुलिस टीम की गिरफ्त में बच्चा चोर गिरोह के शातिर। |
कर शीघ्र बच्चे की बरादगी हेतु निर्देशित किया था। थाना खागा पुलिस टीम ने अभियोग की विवेचना व सुरागरसी व पतारसी के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से संबंधित दो शातिर अभियुक्त निजाम पुत्र चुन्नू निवासी ग्राम पचीसा मजरे खैरई थाना खागा व अभियुक्ता गुड़िया पत्नी लवकेश निवासी तुराबअली का पुरवा थाना कोतवाली को अपहृत बालक के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगणों की तलाशी में दो मोबाइल व 650 रुपये बरामद किया। अपहृत बालक की बरामदगी से अभियोग में धारा 139(1) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक शिवानी अहिरवार, रजनी वर्मा, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, सुलभ अवस्थी भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment