Pages

Tuesday, January 21, 2025

अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने किया प्रदर्शन

डीएम को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शीघ्र निस्तारण की उठाई मांग 

एक सप्ताह में मांग पूरी न हुई तो अढ़ावल मौरंग खदान का होगा घेराव

फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर उस वक्त गूंज उठा जब आहत पीड़ित किसानों को न्याय के लिए किसानों को साथ लेकर लाठी डंडों से लैस गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की सैकड़ों महिलाओं ने अन्याय व भ्रष्टाचार के विरूद्ध हुंकार भरी। अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में जिले में बालू माफियाओं के अत्याचार अवैध बालू खनन, धड़ल्ले से चल रही ओवरलोडिंग और खनन विभाग सहित परिवहन विभाग और आला जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली की जमीनी हकीकत उजागर की हुई। जहां संगठन ने प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित कर अतिशीघ्र निस्तारण की पुरजोर मांग की। डीएम रवींद्र सिंह ने महिलाओं के बीच आकर समस्या सुनी व एडीएम को निर्देशित किया टीम गठित करा कर न्याय का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया कि ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित अढावल मौरंग खदान में मानकों को ताक

कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम को ज्ञापन सौंपती गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष।

में रखकर अवैध खनन व किसानों की निजी जमीनों से दबंगई व मिलीभगत के बल पर जबरन रास्ता बना कर फसलें बर्बाद व जमीन बंजर की जा रही है यहां तक की किसानो की भूमिधरी जमीन से भी जबरन खनन किया जा रहा है मना करने पर किसानो को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आहत किसान न्याय की आस में महीनों से स्थानीय पुलिस, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान आत्महत्या करने तक को मजबूर हैं। इसलिए पीड़ित किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने और इन अवैध रास्तों को तत्काल बंद किए जानें की मांग की गई। इसके साथ ही अन्य मांगों में बहुआ-गाजीपुर रोड के नवनिर्माण में हुए भ्रष्टाचार की सघन जांच और जनपद में ओवरलोडिंग के चलते बर्बाद हो रहीं सड़कों आए दिन हो रहीं दुर्घटनाओं पर लगाम लगाए जाने व जिंदपुर टोल प्लाजा की अनियमितताएं रोके जानें व जल्द बाईपास निर्माण कराए जानें की पुरजोर आवाज उठाई गई जिससे जनपदवासी अपने आपको ठगा हुआ महसूस न करें। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि मांगों और समस्याओं का जल्द निस्तारण न होने की दशा में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जनसंगठन द्वारा वृहद आन्दोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान किसान भोला, मदन मोहन, कल्लू, बृजमोहन के अलावा संगठन की महिलाओ में सरला सिंह, आमना, विमला, रानी, प्रीति, संगीता, सुमन, ज्ञानवती, रजनी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment