Pages

Friday, January 31, 2025

नौ मार्च को होगा जिला पत्रकार संघ का चुनाव

बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा कर लिए महत्वपूर्ण निर्णय

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पत्रकार एसोसिएशन/संघ के आगामी चुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार दोपहर शहर के पथरकटा स्थित नवीन मार्केट कार्यालय में पदाधिकारियों की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने किया। संचालन की कार्रवाई में संघ के महामंत्री आशीष दीक्षित ने अहम भूमिका निभाते हुए चुनाव और सदस्यता अभियान के साथ योग्यता समेत पांच बिंदुओं पर चर्चा की। संघ के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बिंदुवार चर्चा के दौरान विचार विमर्श करते हुए सदस्यता अभियान के लिए 5 फरवरी से 20 फरवरी तक की तिथि नियत की गई। साथ ही अभियान के तहत सदस्ता के लिए मानक और योग्यता भी निर्धारित की गई। वहीं बैठक में प्रस्तावों के अनुसार

बैठक में भाग लेते संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया व अन्य।

निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक की नियुक्ति, चुनाव की तारीख, सदस्यता शुल्क, निर्वाचन शुल्क निर्धारण के साथ मौजूद पदाधिकारियों के प्रस्तावों पर संघ के हित में अध्यक्ष की अनुमति पर कई अहम बिंदुओं पर फैसला लिया गया। बैठक में श्री भदौरिया ने बताया कि खागा सदस्य्ता का प्रभार अनीस सिंह रघुवंशी व बिंदकी तहसील के सदस्य्ता की जिम्मेदारी विमलेश त्रिवेदी को सौंपी गई है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल साहू, मंत्री अवनीश सिंह चौहान, संगठन मंत्री इरशाद सिद्दीकी के अलावा खागा तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, सदर अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, महामंत्री आशीष सिंह चंदेल, खागा तहसील महामंत्री निरंजन सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज निषाद, शिवकुमार, राजीव त्रिवेदी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment