Pages

Tuesday, January 7, 2025

किसान-मजदूरों की मांगों को लेकर भाकियू ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को भेजा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने किसानों व मजदूरों की मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राम सिंह राही व जिलामंत्री अरुण कुमार पाण्डेय ने किया। सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने प्रदर्शन में भाग लिया व सरकार से समस्याओं का समाधान करने की अपील की। धरने में भारतीय किसान यूनियन ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने की मांग की। ज्ञापन में किसानों को कानूनी रूप से

 ज्ञापन देते भाकियू कार्यकर्ता

गारंटीकृत एमएसपी, गन्ने का मूल्य बढ़ाने, ऋण माफी, व खेती की वस्तुओं पर जीएसटी में छूट जैसी मांगें शामिल थीं। किसान नेताओं ने कहा कि देश भर के किसान अब भी अपनी बदहाली से जूझ रहे हैं व मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ता है। आंदोलन किसान-मजदूर-आदिवासी-दलित व पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई है। सरकार से मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की। धरने में मंडल अध्यक्ष कमल नयन पटेल, मंडल सचिव उदयनारायण सिंह, जिलाउपाध्यक्ष नीलकंठ द्विवेदी समेत अन्य किसान नेता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment