Pages

Monday, January 13, 2025

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास वर्कशॉप सीडीओ की मौजूदगी में संपन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास मिशन मोड  वर्कशॉप का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। सीडीओ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की कार्यशाला में सभी उद्यमियों व अधिकारियों का स्वागत कर कहा कि प्रशिक्षण में आप लोगों ने काफी जानकारी प्राप्त किया है। आप लोग इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा रोजगार से जुड़ेंए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास के अंतर्गत बिजनेस मॉडल फार आइडीएशन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सूक्ष्मए लघु एवं  मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग योजना उद्योग स्थापित करने को लागू है।उद्योग खादी ग्रामोद्योगए आर सेटी नगर विकास डूड़ा कौशल विकास

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास वर्कशॉप की समीक्षा में सीडीओ

संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश दिवस के पूर्व युवा उद्यमियों को छोटे.छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराकर ऋण मुहैया कराया जाएए युवा बेरोजगार रोजगार से जुड़ सकें। बैंक के अधिकारियों से कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना में युवा उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए। उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एस के केसरवानी ने बताया कि अक्टूबर 2024 में उण्प्रण्शासन ने शासनादेश जारी कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना चलाई हैए जिसमें प्रत्येक वर्ष एक लाख युवा उद्यमी तैयार किया जाना हैए सभी बैंक एवं शासकीय कार्यालयों के माध्यम से युवा उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने को आवेदन करा सहयोग किया जाए। योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। समाधान समिति लखनऊ के विभागाध्यक्ष अमित सिन्हा ने बैंक के अधिकारियोंए उद्यमियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बिजनेस मॉडल फार आइडिएशन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्राए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार समेत संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकए व्यापारीगण व युवा उद्यमी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment