Pages

Monday, January 13, 2025

कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष वर्मा एएसआई पद पर हुए प्रोन्नत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी अरुण कुमार सिंह व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने सोमवार को विभागीय परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद एएसआई के पद पर प्रोन्नत हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष वर्मा को सम्मानित किया। मनीष वर्मा को कंधों पर स्टार लगाकर अलंकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक नें मुंह मीठा कराते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत व लगन से काम करने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही जिले के चार

मनीष वर्मा को सम्मानित करते एसपी व एएसपी

अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटर भी एएसआई के पद पर प्रोन्नत हुए। इस सम्मान समारोह में प्रभारी निरीक्षक सोशल मीडिया सेल निशिकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक मॉनिटरिंग सेल विनोद कुमार शुक्ल, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment