सामूहिक खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन
फ़तेहपुर, मो. शमशाद । भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोककल्याण समिति व आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी व महिला अध्यक्ष जाग्रति तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के कार्या पर चर्चा की गई। संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने कहाकि संगठन का कार्य केवल पूर्व सैनिकों के लिए नही बल्कि समाज हित के लिए समायाओ को उठाने का कार्य कर रहा है। बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा त्योहारों में शासन व प्रशासन की हर स्तर से मदद करने का काम किया जा रहा है व नारी सुरक्षा व
बैठक को सम्बोंधित करते अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी। |
सम्मान पर कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात नववर्ष, लोहड़ी व मकर संक्रांति आदि त्योहारों को मनाया गया समिति के पदाधिकारियों द्वारा समूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने प्रतिभाग कर खिचड़ी का आनद लिया। इस मौके पर देवेंद्र शुक्ला, राजकुमार तिवारी, प्रेम सागर शुक्ला, राजेश कुमार शुक्ल, संतोष द्धिवेदी, रामबाबू शुक्ला, लखनलाल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र पटेल, श्रीकांत मिश्रा, संतोष दुबे, विमलेश त्रिवेदी आदि रहे।
No comments:
Post a Comment