Pages

Thursday, January 2, 2025

आधी रात को धू-धूकर जल उठा मकान, लाखों का नुकसान

शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया असफल प्रयास

बांदा, के एस दुबे । बुधवार की रात को अचानक आग लग जाने से आशियाना जल गया। उसके अंदर रखी गृहस्थी भी राख के ढेर में बदल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। अतर्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंडे में बीती रात मजदूर सूरजदीन के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सोते समय आग लगने के बाद परिजनों को जानकारी तब हो सकी, जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुआं लगने की वजह से नींद खुली। शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफलल् रहे। इस आग में घर का सारा सामान, कपड़े, राशन, अनाज और बर्तन जलकर राख हो गए। अगल-बगल के रहने

आग लगने के बाद क्षतिग्रस्त मकान और मौजूद लोग।

वाले ग्रामीण रामखेलावन, अवध बिहारी, देवीदीन, बाबू श्रीवास सहित आदि लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरुवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी राजीव रतन चतुर्वेदी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर ढांढस बंधाया। उन्होंने एसडीएम से फोन पर संपर्क कर पीड़ित को मदद दिलाने की मांग की। आशंका जताई जा रही है कि अलाव की चिंगारी से आग लगी होगी, क्योंकि परिवार रात को अलाव तापकर सो गया था। पीड़ित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment