Pages

Wednesday, January 1, 2025

पुलिस ने चोरी की घटना का किया अनावरण, दो आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना रैपुरा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को सबमर्सिबल पंप, स्टार्टर, मोटरसाइकिल, तमंचा व जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। बीते 26 दिसंबर को वादी मनोज पांडेय ने चहारदीवारी में लगे सबमर्सिबल पंप और स्टार्टर चोरी होने की शिकायत रैपुरा थाने मे दर्ज कराई थी। सीओ राजापुर जयकरन सिंह व प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल की अगुवाई में दारोगा रामप्रीत सिंह ने जांच शुरू की।

 पुलिस गिरफ्त में बरामद माल समेत आरोपी ।

मुखबिर की सूचना पर 31 दिसंबर 2024 को रामपुर मोड़ के पास बांधी बस स्टॉप से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में राजा उर्फ जागेश्वर रैपुरा से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस, वहीं दूसरे आरोपी शिवम पटेल उर्फ शुभम पटेल रैपुरा से चोरी की सबमर्सिबल पंप, स्टार्टर और स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल (यूपी 96 डी 1833) बरामद की।  पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा रामप्रीत सिंह, राजेश कुमार, सिपाही अशोक पाल, शिवम मिश्रा, अंकित शुक्ला व चालक पवन यादव मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment