ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष की ओर से किया गया टूर्नामेंट का आयोजन
नरैनी, के एस दुबे । क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नरैनी इलेवन स्टार जूनियर ने जीतकर ट्राफी और प्रथम पुरस्कार हासिल कर लिया। परसहर गांव की क्रिकेट टीम को 18 रनों से शिकस्त दी।शैलेन्द्र गौतम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया हैं। क्षेत्र के परसहर गांव में प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान यादव द्वारा नए साल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।बुधवार को नरैनी इलेवन स्टार जूनियर टीम ने परसहर गांव की
विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी देते अतिथि। |
टीम के साथ फाइनल मैच खेला।नरैनी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 112 रन बनाए थे जिसके जवाब में परसहर की टीम ने 15 ओवर 3 गेंदों में 94 रन बनाकर आल आउट हो गयी।विजेता टीम के ओपनर बैट्समैन कैप्टन सोनू ठाकुर ,गोलू सोनी, अमिल रजा ने धुंआधार बैटिंग की।20 रन बनाने और तीन विकेट लेने वाले खिलाड़ी शैलेंद्र गौतम को मैन आफ दि मैच घोषित किया गया है।टूर्नामेंट के आयोजक और ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान यादव ने विजेता टीम को 7100/रुपये का नगद पुरस्कार और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया है।
No comments:
Post a Comment