Pages

Wednesday, January 15, 2025

कुलपति के कार्यभार ग्रहण करने पर उत्सव जैसा माहौल

देवेश प्रताप सिंह राठौर वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश झांसी मंत्रौचार और सरस्वती वंदना के साथ कुलपति ने किया कार्ड पर ग्रहण

गांधी सभागार में मनाया गया अभिनंदन एवं स्वागत समारोह

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आज अलग ही माहौल था। भले ही मकर संक्रांति का त्यौहार देश भर में कल मनाया गया हो लेकिन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आज का माहौल किसी भी उत्सव से कम नहीं था। कुलपति ने कार्यभार ग्रहण करते हुए गांधी सभागार में सबको संबोधित करते हुए कहा कि मां पीतमपुरा रामलाल एवं मां कामाख्या के आशीर्वाद से मैं पुनः आपके बीच उपस्थित हूं। सर्वप्रथम मैं इसके लिए माननीय उपलाधिपति आनंदीबेन पटेल का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया। इसकी शादी उन्होंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ जी, उच्च शिक्षा मंत्री योग्यता उपाध्याय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी,  राज भवन के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुधीर एम बोबडे, ओएसडी जौली जी


एवं उच्च शिक्षा के सचिव एमपी अग्रवाल का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे विश्वविद्यालय परिवार में कुशल अधिकारी एवं जी जान से मेहनत करने वाली शिक्षकों एवं कर्मचारी का नेतृत्व करने का अवसर मिला। सफलता कभी भी एकल प्रयास से नहीं बल्कि सामूहिक प्रयास से मिलती है। उन्होंने नैक प्लस प्लस, पीएम उषा, मेरू डिएसटी टेक, एनआईआरएफ,बी.एड 2023 एवं 24 का जिक्र किया। नई कार्यकाल में नहीं चुनौतियां रहेगी। मुझे पूरी आशा है कि आप सब के सहयोग से हम नये आयम गड़ सकेंगे। कुलपति ने कहा कि नए कार्यकाल में नेशनल लेवल की रिसर्च स्कीम के अनुपालन पर ध्यान देंगे। अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ कोलैबोरेट करके शोध करनी है। क्युएस और टाइम सेटिंग के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है। हमारी प्रत्येक गतिविधि सतत विकास, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की ओर अग्रेषित रहेगी। विश्वविद्यालय के अनेक भवनों को सोलर द्वारा संचालित करने पर कार्य किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उद्यमिता, इनोवेशन आधारित नई शिक्षा नीति के अनुपालन को और बेहतर करना है।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीड़ा के अंतर्गत केंद्र स्थापित करने के लिए कटिबंध है जिससे कि शिक्षा किसान छात्रों को उद्योग जगत का भी लाभ मिल सके।

अपने अभिभाषण के अंत में उन्होंने सभी की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व कुलपति ने सुबह कुलपति कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ कार्यभार ग्रहण किया। एनसीसी के छात्रों द्वारा कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। नए कार्यकाल की शुरुआत पटाखे गुब्बारों और सफेद कबूतर छोड़कर की गई। सभी लोगों ने नृत्य और कुलपति को माला पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया। 

इसके पूर्व कुल सचिव विनय कुमार सिंह ने अभिनंदन एवं स्वागत समारोह की शुरुआत करते हुए कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय को समस्त विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं अधिकारियों की तरफ से नए कार्यकाल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 7 जिलों में 365 कॉलेज में विस्तारित है ऐसे में उसका नेतृत्व करते हुए विश्वविद्यालय को तीन वर्षों में अनेकों उपलब्धियां तक पहुंचाना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का नाम आज प्रदेश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में लिया जाता है लिया जाता है। आईक्युएसी इंचार्ज प्रोफेसर सुनील काबिया ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को शपथ दिलाई की आने वाले तीन वर्षों में विश्वविद्यालय के अकादमिक उत्कर्ष एवं छात्र हित में पूरे मनोवैज्ञ के साथ कार्य करेंगे। अभिनंदन समारोह में झांसी जिले के कोषाध्यक्ष अनिल मिश्रा उच्च शिक्षा अधिकारी सुशील जी,  वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर, डीन एकेडमी प्रोफेसर एसपी सिंह, डीन साइंस प्रोफेसर एमएम सिंह, डीन कॉमर्स प्रोफेसर दिनेश निगम, डीन कला प्रोफेसर मुन्ना तिवारी, डीके भट्ट, उपकुलसचिव दिनेश प्रजापति, प्रशासनिक अधिकारी पुष्पा गौतम, सह आचार्य डॉ सुनील त्रिवेदी, डॉक्टर अनुपम व्यास ने अपने विचार रखें। संचालन प्रोफेसर मुन्ना तिवारी ने किया। इस अवसर पर उपकुलसचिव सुनील सेन, अंजुम शेख, सहायक कुलसचिव संतोष सिंह, कुलपति के निजी सचिव अनिल बोहरे, सहायक डॉक्टर अतुल खरे, विवेक अग्रवाल विनय वार्ष्णेय के साथ विश्वविद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment