Pages

Thursday, January 2, 2025

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी कटिबद्ध

रिपोर्ट न दर्ज होने पर चार जनवरी को तहसील का करेंगे घेराव

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भीम आर्मी जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने बताया कि बीते 29 दिसंबर को मानिकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर कल्यानगढ़ निवासी राम कलेश आदिवासी का आठ वर्षीय पुत्र शिवांश चने के खेत में भाजी तोड़ने जा रहा था। वहीं कटिया में फंसी बिजली की तार जमीन पर पड़ी थी। बच्चे का अचानक पैर पड़ने से मौके पर उसकी मौत हो गई। बच्चे के पोस्टमार्टम बाद पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

पीडित परिवार से भेंट करते भीम आर्मी पदाधिकारी।

गुरुवार को भीम आर्मी की टीम पीडित परिवार से मिलने पहुंची। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से फोन कर बातचीत की। किन्तु अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। भीम आर्मी जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने कहा कि तीन जनवरी तक पीडित पक्ष की रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई तो चार जनवरी को भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ मिलकर मानिकपुर तहसील में आंदोलन कर घेराव करेगी।


No comments:

Post a Comment