ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण
स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव का आश्वासन दिया
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने गुरूवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस व सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। उनके साथ एडीएम (एफआर) उमेश चंद्र निगम व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। निरीक्षण में डीएम ने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को लगातार चालू रखने के निर्देश दिए जिससे किसी तरह की गड़बड़ी पर नजर रहे। सुरक्षाकर्मियों को सतर्क व ड्यूटी ईमानदारी से करने के लिए कहा। कहा कि वेयरहाउस की सफाई का
वेयरहाउस का निरीक्षण करते डीएम |
भी विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएंगे। कहा कि चुनाव आयोग के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा व किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दें व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment