Pages

Sunday, January 12, 2025

पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर शव नहर में फेंकने के आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस ने किया खुलासा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सरधुवा पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंकने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई कों प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी व टीम ने अंजाम दिया। तीन जनवरी को प्रभावती पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार निवासी भदेदू बांगर ने थाना सरधुवा में सूचना दी कि उनके पति को गांव के राजकुमार, बलवीर, अमृतलाल व देवदत्त ने लकड़ी काटने के बहाने भदेदू बागीचे में बुलाया था। जब बेटा खाना देने के लिए बागीचे पहुंचा, तो पति वहां नहीं मिले। काफी तलाश करने के बाद, सिया सिंह इंटर कॉलेज खोपा के पास नहर के किनारे पति का शव मिला। प्रभावती ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने उनके पति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। घटना

 पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी

की सूचना मिलते ही थाना सरधुवा में मामला दर्ज किया गया व पुलिस ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सरधुवा को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी राजकुमार पुत्र जुगराज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, सिपाही शक्ति सिंह व सिपाही चालक राहुल मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment