Pages

Thursday, January 16, 2025

गोशाला में गोवंशों को खिलाया गया खिचड़ी और गुड़

खप्टिहा कला की गौशाला में बृहद खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

331 गोवंशों के साथ स्थानीय लोगों ने भी ग्रहण किया प्रसाद

बांदा, के एस दुबे । मकर संक्रांति के मौके पर आम लोगों ने जहां खिचड़ी खाकर पर्व मनाया। वहीं पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहाकला स्थित गोशाला में ग्राम विकास फाउंडेशन के तत्वाधान में गुड, खिचड़ी, का बृहद कार्यक्रम किया गया। इस दौरान गोवंशों को गुड़ और खिचड़ी खिलाई गई। स्वामी लालता नन्द सरस्वती जी ने कहा कि इस गौशाला की उत्तम व्यवस्थाएं हैं। सभी को सीख लेने की आवश्यकता है। इसी क्रम में हिंदू गौरक्षा महासंघ के अध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि यही एक मात्र ऐसी गौशाला है, जहां पर पर्याप्त मात्रा में भूसा,

गोवंश का पूजन करते लालतानंद सरस्वती

चुनी, साइलेज, पर्याप्त मात्रा में दिया जा रहा है। तहसील अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने कहा कि सफाई की व्यवस्था अच्छी है, चूनायुक्त पानी पिलाया जा रहा, जिससे बीमारियों से बचाव मिल रहा है। सभी गौवंश स्वस्थ है, डाॅ. अनिल कुमार शर्मा ने सभी लोगों से अपील की है कि ऐसे पुनीत कार्यों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना
गोवंशों को खिचड़ी परोसता कर्मचारी।

चाहिए। इस अवसर पर जीतू सिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में राजू शर्मा, अनूप सिंह, दिव्यांश त्रिपाठी, महेश सिंह, रामनरेश यादव, रामचंद्र पाल, रामबाबू वर्मा राजकुमार शर्मा आदि का सहयोग रहा। लोगों ने इस कार्य की सराहना की।


No comments:

Post a Comment