Pages

Tuesday, January 14, 2025

ठंड से बचाव को बांटे कंबल

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के सहकारी समिति बैंक में एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बुजुर्गों को सहायता प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के तहत एक दर्जन से अधिक बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। यह पहल ठंड के मौसम में बुजुर्गों को राहत देने के उद्देश्य से की गई थी। कार्यक्रम में नगर के प्रमुख समाजसेवियों और सहकारी स्मृति बैंक के अधिकारियों ने भाग लिया। कंबल वितरण के दौरान बुजुर्गों के साथ संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

जरूरतमंद महिला को कंबल वितरित करते समाजसेवी।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में मानवता और सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। बुजुर्गों ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सराहना की। उनका कहना था कि ठंड के मौसम में इस प्रकार की सहायता उनके लिए बहुत सहायक सिद्ध होती है। इस कार्यक्रम ने न केवल बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी दिया। इस मौके पर अनिल मिश्रा पप्पन, महेश सिंह, रामकली, यशोदा सहित मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment