Pages

Sunday, January 12, 2025

हल्की बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज़

कई दिनों से खिली धूप के बाद फिर बढ़ी ठंड

फतेहपुर, मो. शमशाद । कई दिनों से खिल रही धूप से ठंड से राहत की सांस ले रहे आम जनमानस के लिये हल्की बूंबांदी के बाद मौसम के बदले मिजाज ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दिया है। हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम के बदले मिजाज से एक बार फिर से ठंड बढ़ गयी। रविवार को छुट्टी व स्कूलों के बंद होने से छोटे बच्चे व ऑफिस आने जाने वालों के लिए राहत रही लेकिन दुकानों व चौराहों पर ठंड से बचने के लिए लोग सड़क के किनारे व अपने प्रतिष्ठान के बाहर अलाव जलाकर आग सेंकते दिखाई दिये। दिन भर चली बर्फीली हवाओ से लोग दो चार होते रहे। कई दिनों से लगातार सूरज निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से मौसम ने करवट ली। सुबह से ही आसमान में छाए घने बादलों के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोगों को घरों में दुबकना पड़ा। शीतलहर के प्रकोप से सड़कों पर शाम होते ही सन्नाटा पसर गया। ज़रूरत पर ही लोग घरों से ही निकलते रहे।

ठण्ड से बचने के लिए मुंह ढके युवतियां।

मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट में 13 से 15 जनवरी तक राज्य के अधिकांश कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहने व अगर बारिश की संभावना जताई गयी है। बरसात से गलन और ठंड बढने का भी अनुमान है। इसके अलावा जनपद के आस पास के जिलों में भी घना कोहरा और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। बारिश व मौसम के बदले मिजाज ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दिया है।

मरीज़ों, बुजुर्गों व नवजात को ठंड से बचने की सलाह

ठंड व गलन से नवजात शिशुओं को बचाने के लिये उन्हें गर्म कपड़ों मे लपेटने व खुले स्थानों से दूर रखना चाहिए। गंभीर रोगों से पीड़ित एवं वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों से जूझ रहे लोगों को चिकित्सको द्वारा ठंड से बचने के लिये घरों में ही रहने की सलाह जारी की है। ठंड के कारण कार्डियक अटैक एवं पैरालायसिस, किडनी समेत अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के साथ साथ उनके कमरों को गर्म रखने के लिये हीटर या कोयले की अंगीठी का सीमित समय के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment