Pages

Sunday, January 5, 2025

ऑनलाइन व्यापार के विरोध में सांसद को दिया ज्ञापन

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । रविवार को उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने आनलाइन व्यापार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी साथ में मिलकर दिया। ज्ञापन में आनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई। क्योंकि इस व्यापार के संचालन से खुदरा व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि व्यापारी ही सरकार को सर्वाधिक टैक्स अदा करता है। इसके बावजूद उनकी मांग को पूरा नही किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना रहा कि यदि आनलाइन व्यापार पर अंकुश न लगा तो आंदोलन

सांसद को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल मिश्रा गुट के पदाधिकारी।

किया जाएगा। इस मौके पर जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष कुंवारे सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ल, जिला संरक्षक वेदप्रकाश गुप्ता, किशनपुर नगर महामंत्री रामबाबू जायसवाल, किशनपुर सर्राफा एसोशिएशन अध्यक्ष कृष्ण चंद्र अग्रवाल, शर्राफा महामंत्री शिव अग्रवाल, युवा अध्यक्ष राजा अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, बालमुकुंद अग्रवाल, सतीश गुप्ता, पवन अग्रवाल, रामनरेश गुप्ता, सोनू अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, अंशू अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विपिन गुप्ता, मोहित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अचल मिश्र, बालकृष्ण अग्निहोत्री, हर्षित मिश्र, प्रशांत भूषण मिश्र, आयुष मिश्र भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment