Pages

Saturday, January 11, 2025

फाइनल मैच में तारापुर की टीम ने चांदपुर को दी शिकस्त

अतिथियां ने विजेता व उपविजेता टीम को सौंपी ट्राफी व उपहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । तारापुर असवार में जय भीम जय सरदार क्रिकेट टूनामेंट फाइनल मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन चौबीस दिसंबर को हुआ था। फाइनल मुकाबला चांदपुर व तारापुर असवार के बीच हुआ। जिसमें तारापुर ने 16 ओवर में 163 रन 7 विकेट खोकर बनाए। जवाब में उतरी चांदपुर की टीम ने 10 विकेट खोकर 98 रन ही बनाए। फाइनल मुकाबला तारापुर असवार की टीम ने जीत लिया। तारापुर टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शैलेन्द्र ने 58 रन की पारी खेली और चार विकेट लेकर मैंन ऑफ द मैच रहे। विजेता टीम के

विजेता टीम को ट्राफी सौंपते अतिथि।

कप्तान अमन यादव ने ट्राफी लेकर खुशी का इजहार किया। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार पटेल शोध संस्थान के अध्यक्ष सतेन्द्र पटेलव व विशिष्ट अतिथि प्रखर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल, सरदार सेना जिला प्रभारी चन्द्र भान यादव, बामसेफ जिलाध्यक्ष केपी कोरी, बिंदा प्रसाद यादव, राजू कुर्मी, मान सिंह यादव, संदीप रावत, राम शंकार यादव, राकेश पटेल, इंद्रपाल, आशीष सिंह, सतेन्द्र रावत ने मिलकर पुरस्कार वितरण किया। जय भीम जय सरदार क्रिकेट टूनामेंट के आयोजक नीरज गौतम ने सभी का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment