Pages

Friday, January 3, 2025

सभासद ने सरांयहार गांव में पाइप लाइन कराई चालू

वार्डवासियों के चेहरे पर दिखी खुशी की झलक

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 1 अजगवां के सरायहार गांव में बीस साल से बोर पड़ा था। जिसमे अभी तक पाइप लाइन चालू नहीं की गई थी। मोहल्लेवासियों को पानी की किल्लत से काफी जूझना पड़ता था। लोग प्यास से व्याकुल थे। वार्ड नं 1 के सभासद ने शुक्रवार को नए साल के तोहफे के रूप में चेयरमैन राजकुमार मौर्य

नारियल तोड़कर बोर में मोटर डलवाते सभासद।

के निर्देश में वार्ड के सभासद विवेक सिंह उर्फ सुशील यादव ने नारियल तोड़ कर मोटर डलवाकर पाइप लाइन चालू करवाने का कार्य किया। जिससे वार्डवासियो के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली। इस मौके पर जलकल जेई विजय कुमार, इलेक्ट्रीशियन धर्मेंद्र गरीबे एवं ग्रामवासी मोनू, संजय, देवा, आयुष मौर्य, नितेश मौर्य, मुन्ना लाल आदि वार्डवासी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment