Pages

Tuesday, January 7, 2025

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर जगह-जगह हुआ लंगर

देश में अमन-चैन व भाईचारे की मांगी दुआएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें उर्स मुबारक के मौके पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें आने-जाने वाले लोगों को गर्म चाय के साथ खिचड़ी भी वितरित की गई। आयोजकों ने देश में अमन-चैन व भाईचारे की भी अल्लाह तआला से दुआएं कीं। शहर के पीलू तले चौराहे पर लंगर का अहतेमाम किया। जिसमें आने जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर गर्म चाय व खिचड़ी खिलाई गई। सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर ग्रहण किया और ख्वाजा गरीब नवाज की शान को बयान किया। सभी ने आपसी भाईचारे व शांति की अपील भी की गई। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद, जिला उपाध्यक्ष इरशाद अहमद उर्फ गुड्डू, जिला मंत्री मोहम्मद अहमद उर्फ शिबली, नगर मंत्री मो

पीलू तले चौराहे पर खिचड़ी-चाय व आबूनगर में चाय वितरण करते अकीदतमंद।

अज़मीर, संवादाता सय्यद सैफुररहमान, मो. मुकीम, मो शकीब, मो. बारियाब, मो. अदनान, मो अरसलान, मो समीर, मो. समद, अरशद समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इसी तरह जीटी रोड आबूनगर में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर समाजसेवी ऐनुल हसन ने कड़ाके की पड़ रही ठंड में सुबह से ही राहगीरों को चाय वितरण कर ठंड से बचाव के लिए राहत दी। इस कड़ाके की ठंड में राहगीरों ने स्टॉल में पहुंचकर चाय पीकर राहत महसूस किया। इस नेक कार्य के लिए लोगों ने बधाई दी और सराहना किया। इस अवसर पर मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद महफूज, हसन, शाहिद हुसैन, शाहरुख, जावेद इकबाल, ताहिर, कौसर, बबलू खान आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment