Pages

Thursday, January 2, 2025

अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर रूपया बरामदगी की एसपी से गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । नूतन वर्ष की पूर्व संध्या पर लखनऊ रोड में कार सवार एक व्यापारी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। दस लाख रूपए फिरौती लेने के बाद अपहृत व्यापारी को छोड़ दिया। जिस पर व्यापारी ने अपने साथियों के साथ एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करके फिरौती के रूप में दिए गए दस लाख रूपयों की बरामदगी कराए जाने की गुहार लगाई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड बाईपास हर्ष मोहन टायर वाली गली निवासी संदीप कुमार पुत्र स्व0 कृष्ण चन्द्र गुप्ता गुरूवार को व्यापारियों संग एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी हुसैनगंज-डलमऊ रोड सरकारी अस्पताल के आगे दुकान है। 31 दिसंबर 2024 को अपनी कार से अपने मामा के साथ घर के लिए शाम को निकला था। लगभग आठ बजे एनटीपीसी पावर हाउस के समीप उसकी कार को आई-20 बिना नंबर की कार ने ओवर टेक करके रोक लिया और चार लोगों ने उतरकर गाली-गलौज शुरू कर दी। गाडी का शीशा खोलते ही

व्यापारियों संग एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।

अपहरणकर्ता उस पर टूट पड़े और दोनों लोगों को बंधक बनाकर सुनसान जगह कार चलाकर ले गए। उनके साथ लूटपाट भी की। अपहरणकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सुपारी मिली है और पचास लाख रूपए की मांग की। दस लाख रूपए तुरंत देने की बात कहकर पैसा मंगवाने के लिए कहा। तब मामा को साथ लेकर अपहरणकर्ता घर तक आए और मामा ने घर से पैसा लाकर नूरूल हुदा स्कूल के पास उन्हें दे दिया। अपहरणकर्ताओं ने एक घंटे बाद बाइक से दूसरी जगह लाकर छोड़ दिया। इस घटना से वह बेहद भयभीत हो गया। अपहरणकर्ताओं ने धमकी दिया कि पुलिस से शिकायत दर्ज कराई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई कि इस घटना से पूरा परिवार डरा-सहमा है। अपहरणकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करके फिरौती के रूप में दिए गए दस लाख रूपए की बरामदगी की जाए। यदि ऐसा न हुआ तो उसके परिवार की हत्या हो सकती है। इस मौके पर कमलेश गुप्ता, आनंद गुप्ता, सुद्धू गुप्ता, विनोद गुप्ता, रज्जन गुप्ता, विनीत गुप्ता, अमित गुप्ता, गुड्डा गुप्ता, जयनारायण गुप्ता, आशीष गुप्ता, आशुतोष गुप्ता भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment