Pages

Monday, January 27, 2025

गढ़चपा में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण और शहीदों को नमन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के मानिकपुर की ग्राम पंचायत गढ़चपा सचिवालय में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह ने अपने समर्थकों समेत राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया व देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता के प्रतीक तिरंगे को सलामी

 गणतंत्र दिवस मनाते ग्रामीण

दी। कार्यक्रम में भारत माता व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया। मिंटू सिंह ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनका त्याग व बलिदान हमारे देश की आजादी और गणतंत्र की नींव हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, व बच्चे मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment