Pages

Sunday, January 19, 2025

संयुक्त चेकिंग अभियान में यातायात के लिए किया जागरूक

एआरटीओ व पीटीओ ने दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को दी हिदायत

अतर्रा चुंगी में संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने चलाया अभियान

बांदा, के एस दुबे । दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए एक बाइक में सवार तीन लोगों को रोका गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को रोककर सीट बेल्ट लगाने की बात कही। कहा गया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें। इस दौरान कई वाहनों का चालान किया गया। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सड़क में दुर्घटनाएं को न्यूनतम हो परिवहन विभाग के द्वारा कोशिश की जा

अतर्रा चुंगी में एक बाइक में सवार तीन लोगों को हिदायत देते एआरटीओ शकरजी सिंह।

रही है। रविवार को शहर के अतर्रा चुंगी चौकी स्थान पर शंकरजी सिंह, रामसुमेर यादव अलीगंज चौकी इंचार्ज, पुलिस व परिवहन विभाग के आरक्षियों द्वारा समाज समाजसेवियों के द्वारा दो पहिया, चार पहिया, वाहनों के साथ-साथ ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, अतर्रा, नरैनी की तरफ हो रही संचालित प्राइवेट बसों के चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अनुरोध किया गया कि अगर आप लोग सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो आपके ऊपर
प्राइवेट बस को चेक करते संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी।

कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। चेकिंग के दौरान दोपहिया, चार पहिया और तिपहिया वाहनों के साथ ही ई-रिक्शा चालकों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही कई वाहनों का चालान किया गया। कहा गया कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment