Pages

Wednesday, January 22, 2025

श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर हुआ भण्डारा

रामजानकी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर की आरती

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के पक्का तालाब स्थित रामजानकी मंदिर में बुधवार को अयोध्या में बने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक अजय तिवारी, विवेक शुक्ला, विष्णु गुप्ता एवं अश्वनी वाजपेई के नेतृत्व में श्री राम जानकी मंदिर में आज सर्वप्रथम विधिवत पूजन अर्चन पश्चात श्री राम के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और आरती करके सभी लोगों के सहयोग से दोपहर से प्रसाद वितरण

रामजानकी मंदिर के बाहर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते लोग।

किया गया। प्रसाद में छोले चावल का प्रसाद भगवान श्री राम को समर्पित करते हुए देर शाम तक वितरण जारी रहा। श्री राम जानकी मंदिर पंडाल में सभी भक्तगण पहुंचकर के प्रसाद ग्रहण किया और भगवान श्री राम के दर्शन किए और जय श्री राम के नारे लगाते हुए भंडारी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बऊवा सिंह, अजय गुप्ता, अनिल साहू, धीरज तिवारी, विजय तिवारी, रोहित साहू, विमल गुप्ता, पुत्तूलाल पूर्व सभासद, राजन तिवारी, प्रतीक मौर्य, आदि भक्त मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment