Pages

Thursday, January 16, 2025

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न

किसानों की समस्याओं पर चर्चा  

पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जी०एन० की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन जिला कलेक्टर सभागार में हुआ। बैठक में किसानों से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने यूपीडा कंपनी द्वारा पहाड़ी क्षेत्र के बक्टा बुजुर्ग एवं कौड़र के किसानों से अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा दिलाने, टेल तक नहरों के संचालन में आई बाधाओं को दूर करने, विद्युत आपूर्ति में सुधार, लो वोल्टेज की समस्या, पश्चिम पताई मऊ के नहर क्षेत्र में अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा दिलाने तथा तहसील राजापुर के किसानों की जमीन

 किसान दिवस में डीएम व सीडीओ

को बंधक मुक्त कराने विषयों पर अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में बंदरों द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है, वहां पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व खतौनी से जनसेवा केंद्र अथवा ऐप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाएं। साथ ही किसानों को इसके प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। बैठक में उप कृषि निदेशक राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र, खाद एवं विपणन अधिकारी अविनाश झा, भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं विद्युत विभाग, अवर अभियंता लघु सिंचाई, मंडी सचिव, सहायक निदेशक मत्स्य, चकबंदी अधिकारी समेता अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही शैलेन्द्र सिंह, शिव दयाल, देवेंद्र सिंह व नीलकंठ द्विवेदी समेत किसान मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment