Pages

Tuesday, January 7, 2025

डीएम ने राजनैतिक दलों को सौंपी मतदाता सूची की प्रति

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को जनपद के समस्त पदाभिहित स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रति सौंपते डीएम।

रविन्द्र सिंह ने जनपद में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को समस्त विधानसभाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर उप जिलाधिकारी (प्रथम) व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment