देवेश प्रताप सिंह राठौर,
वरिष्ठ पत्रकार
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी के सुपुत्र ऐश्वर्य ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर ओरछा स्थित राम राजा के दर्शन कर दिन की शुरुआत की। सपरिवार ओरछा पहुंचकर ऐश्वर्य ने राम राजा के दर्शन किए तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में उपस्थित असहायों को दान दिया। आगे के क्रम में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय से 501 कंबलों का वितरण भी किया गया कार्यालय पर उपस्थित सभी आगंतुकों ने ऐश्वर्य को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डॉ॰ संदीप के पुत्र ऐश्वर्य सरावगी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए समाजसेवा के कार्य में रुचि रखते हैं। समय समय पर वे अपने माता पिता के साथ कार्यक्रमों में सम्मिलित होते
हैं। ऐश्वर्य का कहना है ईश्वर जब आपको क्षमतावान बनाता है तो असहायों की सहायता करने से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि ईश्वर द्वारा आपको क्षमतावान बनाने का तात्पर्य ही यही है कि आप दूसरों का भी सहयोग करें। जन्म दिवस के अवसर पर ऐश्वर्य ने प्रण लिया कि वे भी अपने पिता की तरह निरंतर समाज सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर भवानी शंकर भारद्वाज, अनुराग भारद्वाज, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, राजू सेन, सुशांत गेडा, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, मीना मसी, सुमन वर्मा, नीलू रायकवार, नेहा चौबे, अनिता कुशवाहा, कुसुम साहू, नेहा, सूरज वर्मा, राकेश अहिरवार, अजय प्रताप सिंह, प्रेम नारायण सेन, मोनू, धर्म करोसिया, राजीव, विवेक गोस्वामी, सुनील नाहर, अक्षय, आर्यन, हर्ष आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment