Pages

Friday, January 31, 2025

मौनी अमावस्या मेले की तैयारियों का निरीक्षण, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मौनी अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जी.एन., एसपी अरुण कुमार सिंह, एडीएम (एफआर) उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों ने रामघाट, बेडी पुलिया व बरहा हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर कड़े निर्देश जारी किए।  डीएम ने रामघाट पर लगी कढ़ाइयों में खुले में

 रामघाट का निरीक्षण करते डीएम

समोसे, जलेबी आदि बनाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत अंदर कराने के निर्देश दिए। घाट पर रखी चौकियों को भी तत्काल हटाने के आदेश दिए व कहा कि बैरिकेटिंग के अंदर किसी भी श्रद्धालु को स्नान की अनुमति न दी जाए। साथ ही डीएम ने नाविकों को सख्त हिदायत दी कि निर्धारित किराए 50 रूपए से अधिक कोई भी शुल्क न वसूला जाए। अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करें। निरीक्षण में एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment