Pages

Thursday, January 2, 2025

सिधांव के पास पुलिस की गौकश से मुठभेड़, घायल

तमंचा-कारतूस एक गोवंश, उपकरण व नगदी बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । ललौली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिंधाव गांव के समीप नगर कोठी खंडहर पहुंचकर गौकशी करने जा रहे एक हिस्ट्रीशीटर को घेर लिया। जिस पर गौकश हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में गौकश घायल हो गया। जिसका नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा-कारतूस, एक गोवंश, उपकरण व नगदी बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि गुरूवार को पार्थ ढाबा के पास बांदा सागर मार्ग बहुआ थाना ललौली पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नहर कोठी खंडहर ग्राम सिधांव में गौकशी करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने  घटनास्थल पहुंचकर देखा कि एक बछडा बंधा हुआ है। जिसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थ।े पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आत्मसमर्पण हेतु कहा। अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त शानू पुत्र स्व0 नवी निवासी पनी मोहल्ला थाना कोतवाली के दाहिने

घायल गौकश को लेकर जाती पुलिस टीम।

पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अभियुक्त मौके से भाग गया। घायल अभियुक्त को पुलिस हिरासत में इलाज हेतु सीएचसी बहुआ ले जाया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक राशि गौवंश, गौकशी से संबंधित उपकरणों में एक कुल्हाडी, दो चापड़, तीन चाकू, एक लकडी का ठिहा, दो पैकेट काली पन्नी, एक रस्सी व एक पीली बड़ी पन्नी (तिरपाल), 1200 रूपये नगद बरामद किये। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 01/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में ललौली थानाध्यक्ष वृंदावन राय, चौकी प्रभारी बहुआ सुमित नारायण तिवारी, दतौली चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सलीम खान, नरेन्द्र यादव, कांस्टेबल कौशल यादव, रामकुमार, वीरेन्द्र पाल, नितिन यादव, अभिषेक तिवारी, जितेन्द्र सिंह, लाल प्रताप सोनिया, शिवप्रताप शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment